उत्तराखंड
नैनीताल-पर्यटकों से खचाखच भरे पन्त पार्क में फड़ व्यवसायी के सिलेंडर में लगी आग,मची अफरातफरी।

नैनीताल। सरोवर नगरी में होली की छुट्टियां मनाने हज़ारों की संख्या में पर्यटक पहुंचे हुए है। पर्यटकों का पसंदीदा पंत पार्क में हर वक्त पर्यटकों की चहलकदमी रहती है , आज दोपहर 12 बजे के करीब उस वक्त एक बहुत बड़ा हादसा होते होते टल गया जब एक फड़ व्यवसायी के सिलेंडर में आग लग गयी ,आग को देख पंत पार्क में मौजूद पर्यटकों व स्थानीय लोगो मे भगदड़ जैसा माहौल बन गया गया । मौजूद कुछ लोगों के द्वारा सिलेंडरों में लगी आग को जैसे तैसे बुझाया गया । गनीमत ये रही कि सिलेंडर फटा नही ,प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो अगर सिलेंडर फट जाता तो बहुत बड़ी तादात में जान माल आया नुकसान हो सकता था।



									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

