Connect with us

Uncategorized

नैनीताल की नैनी झील में उतराता मिला युवक का शव, क्षेत्र में फैली सनसनी

Ad
नैनीताल । नगर में शुक्रवार की शाम को स्थानीय लोगों द्वारा तल्लीताल स्थित दर्शन घर के समीप नैनी झील में एक शव उतरता देखा जिसकी सूचना उन्होंने तत्काल तल्लीताल पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने झील से शव को बाहर निकाला।
 तल्लीताल थाने के थाना प्रभारी रमेश सिंह बोहरा ने बताया की शव की शिनाख्त अल्मोड़ा पनुवानौला निवासी हिमांशु कुमार (18) पुत्र जगदीश राम दास के रुप में की गयी है। बताया कि हिमांशु किराए के मकान में पंजाब होटल के समीप रहते था। बीते 8 अक्टूबर को उसके पिता जगदीश राम दास द्वारा तल्लीताल थाने में हिमांशु की गुमशुदगी की तहरीर दी गई थी, बताया कि शव मिलने के बाद पिता जगदीश राम दास की ओर से अपने शव की शिनाख्त अपने पुत्र हिमांशु के रुप में की। पिता जगदीश के मुताबिक  उनका पुत्र हिमांशु गांव से नैनीताल 6 महीने पहले आया था और यहां पर मजदूरी का काम करता था लेकिन 8 अक्टूबर से गुमशुदा था। थानाध्यक्ष बोहरा के मुताबिक शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। इस दौरान एसआई भावना बिष्ट तथा  सुनील कुमार समेत राजकुमार कम्बोज, मब्बू मियाँ, मोहित, विवेक तथा जल पुलिस सुरेश क्षेत्री मौजूद रहे।
Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized