Connect with us

इवेंट

*नैनीतालः इस वर्ष आकर्षण का केंद्र रहेगा लेक सिटी क्लब का पागल जिमखाना*

Ad

नैनीताल। लेक सिटी वेलफेयर क्लब की बैठक कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति की अध्यक्षता में न्यू क्लब में आयोजित की गई। बैठक में आगामी पागल जिमखाना कार्यक्रम की सफलता के लिए चर्चा की गई और शहर के प्रबुद्ध जनों से सुझाव आमंत्रित किए गए।

कुमाऊं विश्वविद्यालय के प्रवक्ता मनोज बिष्ट गुड्डू ने कहा कि पागल जिमखाना, 100 वर्षों से होने वाला एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम है और उन्होंने इस तरह के आयोजनों के लिए लेक सिटी वेलफेयर क्लब की मुहिम की सराहना की। डीएसए के देवेंद्र लाल शाह ने भी इस तरह के आयोजनों को महत्व देते हुए कहा कि इस तरह के कार्यक्रम आपसी मेल-जोल को बढ़ावा देते हैं। न्यू क्लब के शैलेंद्र चौधरी ने कहा कि इस प्रतियोगिता का आयोजन पूरे वर्ष भर लोगों को रोमांचित करता है। पंकज बरगली ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रचार-प्रसार की आवश्यकता पर जोर दिया। रंग गर्मी नासिर हुसैन ने कहा कि कार्यक्रम की सफलता के लिए जगह-जगह नुक्कड़ सभा का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम संयोजक मीनाक्षी कीर्ति ने बताया कि इस कार्यक्रम में विभिन्न खेल होंगे जैसे बोरा रेस, मोमबत्ती रेस, म्यूजिकल चेयर रेस, खजाना ढूंढो, ब्रिक्स रेस, चम्मच रेस, सुई धागा रेस, महिलाओं की रस्सी खींच, धुन पहचानो, स्लो मोटरसाइकिल रेस, पति-पत्नी रेस आदि। इसके अलावा दर्शकों के लिए क्विज प्रतियोगिता का आयोजन भी किया जाएगा।

क्लब की सांस्कृतिक सचिव प्रगति जैन ने जानकारी दी कि पागल जिमखाना 15 दिसंबर को सुबह 10 बजे डीएसए मैदान में आयोजित किया जाएगा। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय मंत्री अजय टम्टा और सांसद अजय भट्ट को आमंत्रित किया गया है।

बैठक में आशीष बजाज, आनंद बिष्ट, भगवत रावत, शैलेश बिष्ट, हरीश जोशी, रितेश सागर, दीप कुंवर, नीरज डाला कोटी, सुनील कुमार, केसर सिंह, प्रदीप पांडे, खजान डंगवाल, सीमा सेठ, सरिता त्रिपाठी, अमिता शाह, शाह ज्योति वर्मा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन संतोष शाह ने किया।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट