Connect with us

Uncategorized

निकाय चुनाव- नैनीताल पालिकाध्यक्ष पद पर अधिवक्ता निखिल बिष्ट की दावेदारी ,मंडल से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक भेजा प्रतिवेदन

Ad

 

नैनीताल। निकाय चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही संभावित प्रत्याशियों की दावेदारी सामने आने लगी है। इस फेहरिस्त में एक और नाम जुड़ गया है। शुक्रवार को नैनीताल जिला न्यायालय के अधिवक्ता निखिल बिष्ट ने भारतीय जनता पार्टी के बैनर तले चुनाव लड़ने की घोषणा करी है। जिला बार सभागार में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान निखिल बिष्ट ने बताया उन्होंने अपनी दावेदारी नैनीताल मंडल अध्यक्ष,भाजपा प्रदेश अध्यक्ष नैनीताल विधायक और सांसद को प्रतिवेदन भेज कर अपनी दावेदारी पेश की है। निखिल ने बताया उन्होंने वर्ष 2007 मे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से अपना राजनीतिक सफर शुरू किया। जिसके बाद जिला संयोजक, विभाग संयोजक,राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य, प्रांत सह प्रमुख, समेत लोकसभा चुनाव के दौरान अहम जिम्मेदारियां को निभा चुके हैं। जिसको देखते हुए उन्होंने नगर निकाय मे नगर पालिका अध्यक्ष पद का चुनाव लड़ने का फैसला किया है। इस दौरान निखिल ने बताया जिला बार और हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं की राय के बाद उन्होंने चुनाव लड़ने का फैसला किया है। अगर भारतीय जनता पार्टी उन्हें निकाय चुनाव में टिकट नहीं देगी तो अधिवक्ताओं की राय के बाद निर्दलीय चुनाव लड़ने पर फैसला किया जाएगा।
निखिल बिष्ट ने नगर पालिका के ने वर्तमान अध्यक्षों पर आरोप लगाए की सभी अध्यक्ष अब तक भ्रष्टाचार में डूबे रहे और किसी ने अब तक शहर के विकास को लेकर कोई काम नहीं किया। आने वाले निकाय चुनाव में वो सत्ता नहीं समझ में परिवर्तन की भावना से चुनावी मैदान में उतरेंगे। इस दौरान जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनीष जोशी, महासचिव भानु प्रताप मौनी, ज्योति प्रकाश, ओमकार गोस्वामी, विशाल वर्मा, दीपक रुवाली, शिवांशु जोशी, संजय सुयाल, राहुल नेगी, भावेश सौंटियाल समेत अन्य लोग मौजूद रहें।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News