Connect with us

नैनीताल

नाट्य महोत्सव के दूसरे दिन “डेढ़ इंच ऊपर”, “मै नर्क से बोल रहा हूं” आदि कहानियों का शानदार मंचन

अनुकृति रंगमंडल कानपुर दारा आयोजित तथा युगमंच तथा मधुबन आर्ट्स नैनीताल के सहयोग से आयोजित हो रहे संदीपन नागर को समर्पित अमृत नाट्य महोत्सव के दूसरे दिनमधुबन आर्ट्स की प्रस्तुति निर्मल वर्मा द्वारा लिखित कहानी नाटक डेढ़ इंच ऊपर का मंचन किया गया जिसका निर्देशन के 0पी 0 साह द्वारा किया गया तथा अभिनय डॉ 0 मोहित सनवाल द्वारा किया गया, कहानी द्वितीय विश्व युद्ध के समय में यूरोप में जर्मन आतंक की पृष्ठभूमि की है, जिसमें उस काल के दर्द, मानवीय सम्बन्ध, पति पत्नी संबंधों की भी विवेचना की गयी है, नाटक काफ़ी सराहा गया, दूसरी कहानी युगमंच की प्रस्तुति सडक बन रही है थी जिसके लेखक हरिशंकर परसाई तथा निर्देशक एवं अभिनेता मनोज कुमार थे, युगमंच की प्रस्तुति में नरक से बोल रहा हूँ के मंचन एवं निर्देशन नवीन बेगाना द्वारा किया गया दोनों प्रस्तुतियाँ सामाजिक व्यवस्थाओं में कटाक्ष हैं.
दर्शकों द्वारा प्रस्तुतियाँ काफ़ी सराही गयीं
कार्यक्रम के के 0पी 0 साह,लॉन्गव्यू पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य भुवन त्रिपाठी,प्रो 0 गिरीश रंजन तिवारी,जहूर आलम, इदरीस मालिक,ओमेन्द्र कुमार,इदरीस मालिक,उमेश तिवारी विश्वास, मिथिलेश पाण्डेय, राजेश साह, डॉ मोहित सनवाल, राजेश अमरोही, सविता शर्मा नागर, मन्नत नागर उपस्थित रहे

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News