Connect with us

Uncategorized

*नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा रामलीला के दौरान नाटक श्रवण कुमार का शानदार मंचन* *दशरथ की भूमिका में वरिष्ठ रंगकर्मी मिथलेश पांडे ने जीवंत किया किरदार*। देखें रामलीला के वीडियो भी 👇👇👇

Ad

 

नैनीताल।नव साँस्कृतिक सत्संग समिति शेर का डांडा द्वारा सात संचालित रामलीला मंचन के दौरान नगर के वरिष्ठ संस्कृति कर्मी मिथिलेश पांडे के नेतृत्व में श्रवण कुमार नाटक का मंचन किया गया।

नाटक में राजा दशरथ की भूमिका में मिथिलेश पांडे एवं श्रवण कुमार की भूमिका में मदन मेहरा की दमदार भूमिका सहित श्रवण की माता पिता के रूप में नासिर अली तथा योगिता का अभिनय यादगार रहा।

 

शांतनु की भूमिका निभाते हुए पुत्र वियोग में प्राण त्याग के दृश्य में कलाकार नासिर अली ने सभी की आंखें नम कराते हुए अपनी प्रतिभा का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। साथ ही नेपथ्य से रोहित वर्मा, प्रियांशु, वीरेन्द्र सिंह, सार्थक जोशी, नीरज डालाकोटी, पवन कुमार आदि द्वारा योगदान दिया गया।

सभी कलाकारों को मुख्य अतिथि बिशन सिंह मेहता एवं समिति के वरिष्ठ सदस्य कैलाश जोशी, अध्यक्ष खुशाल सिंह रावत, सचिव पी सी पांडे ने सम्मानित किया। कार्यक्रम का सफल संचालन नव साँस्कृतिक सत्संग समिति के पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ सदस्य सुरेश कांडपाल द्वारा किया गया।

रामलीला मंचन को सफल बनाने में हार्मोनियम एवं तबला में साँस्कृतिक सचिव हिम्मत सिंह, उपाध्यक्ष संतोष पंत, पूर्व साँस्कृतिक सचिव ललित गिरी गोस्वामी सहित मेकअप में अनुभवी सदस्यों इंद्र सिंह रावत, चंद्र शेखर जोशी, दीपक जोशी, चंदा सहयोग एवं संकलन में कोषाध्यक्ष विनोद सनवाल, वरिष्ठ सदस्य दीपक पांडे, ललित मोहन पांडे, कमल बिष्ट सहित व्यवस्थाओं में संरक्षक महेश तिवारी, पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मण सिंह बिष्ट, प्रकाश चंदोला, वरिष्ठतम सदस्य दिनेश जोशी, मोहन चंद्र जोशी, कुँवर सिंह रावत, हरीश बिष्टांनिया, कैलाश जोशी, ए ऐन सिंह आदि के संरक्षण में लीला का मंचन किया जा रहा है।

कार्यकर्ताओं की समर्पित टीम के रूप में पंकज वर्मा, विजय बीज्जी, विक्की बड़ोला, नीरज डाला कोटी, हिमांशु पांडे आदि द्वारा योगदान दिया जा रहा है।

मंचन के दौरान राम के पात्र में रौनक सिंह बोरा, लक्ष्मण के पात्र में मोहित सुयाल, सीता की भूमिका में संस्कार पांडे सहित हर्षित गैडा द्वारा भरत एवं निश्चय सनवाल द्वारा शत्रुघ्न की भूमिका निभायी गयी। जबकि मनोज पांडे ने दशरथ, कुनाल जोशी ने सुमंत, कविता आर्या ने कैकयी, अस्मिता आर्या ने कौशल्या, भूमिका तड़ीयाल ने सुमित्रा, एवं वन स्त्रियों के रूप मे बाल कलाकार रेनु, दिव्यांशी, गरिमा, रचना, निहारिका एवं दीपिका द्वारा अभिनय किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News