उत्तराखंड
नव निर्वाचित विधायक सरिता आर्य ने माँ नयना के चरणों मे टेका माथा ,गोलज्यू का लिया आर्शीवाद।

नैनीताल। प्रचंड जनादेश मिलने पर नवनिर्वाचित विधायक सरिता आर्य ने आज माँ नयना देवी मंदिर व घोड़ाखाल गोल्ज्यू के दरबार में शीश नवाकर आशीर्वाद लिया।

नगर के नयना देवी व घोड़ाखाल मंदिर में आज सरिता आर्य ने माथा टेक आर्शीवाद लिया । उन्होंने अपनी जीत के लिए माँ नयना,गोल्ज्यू व नक्वा बुबू का आशीर्वाद होना बताया। उन्होंने अपनी जीत का श्रेय भाजपा के कर्मठ कार्यकर्ताओं की दिन रात की मेहनत को दिया । विधायक ने नैनीताल की जनता का आभार प्रकट करते हुए कहा कि वह विधानसभा के विकास के लिए कटिबद्व है ,और अब क्षेत्र का सर्वांगीण होना तय है , नगर में बलियानाला, मॉल रोड,ठंडी सडक़, पार्किंग की समस्याओं जैसे कार्यो को प्राथमिकता से पूर्ण किया जायेगा । पर्यटक व स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर तलाशे जाएंगे।



									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

