Connect with us

इवेंट

*नव्य भारत फाउंडेशन ने ऋषिकेश में चलाया शीतकालीन वस्त्र वितरण अभियान*

Ad

 देश में शीतकालीन लहर के मद्देनजर नव्य भारत फाउंडेशन द्वारा राष्ट्रव्यापी वस्त्र वितरण अभियान के तहत देवभूमि उत्तराखंड के योग नगरी ऋषिकेश स्थित त्रिवेणी घाट में जरूरतमंद लोगों को वस्त्र वितरित किए गए।

इस अवसर पर पीजीआई चंडीगढ़ के फिजियोथेरेपिस्ट और नव्य भारत फाउंडेशन के संस्थापक एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिरुद्ध उनियाल ने बताया कि नव्य भारत फाउंडेशन इस अभियान के माध्यम से जरूरतमंदों के कल्याण के लिए प्रयास कर रही है, और उन्होंने अन्य संस्थाओं से भी इस कार्य में सहयोग का आह्वान किया।

इस अभियान में ट्रस्टी प्रेमा उनियाल, अजय उनियाल, उत्तराखंड प्रदेश संयोजक सूरज बिजलवाण, सताक्षी, अभिजीत उनियाल, अंजू डोभाल, प्रमिला उनियाल, उमा उनियाल, डॉ. शाक्षी नेगी, अभिरूद्र समेत कई स्वयंसेवक उपस्थित रहे।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in इवेंट