Connect with us

उत्तराखंड

*नदी में मिला घूमने निकले युवक का शव, परिजनों में कोहराम*

उत्तराखंड की राजधानी के कैंट कोतवाली क्षेत्र में गुमशुदा युवक का शव बाजावाला नदी में बहतेहुए बरामद हुआ है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार भगवान सिंह राणा पुत्र स्वर्गीय नारायण राणा निवासी आकाशदीप कॉलोनी ने पुलिस को बताया कि उनका पुत्र रितेन्द सिंह राणा (22 वर्ष) 9 अगस्त की दोपहर अपने दोस्त के साथ टपकेश्वर मंदिर घूमने गया था, जो कि अभी तक घर वापस नहीं आया है। उक्त लिखित प्रार्थना पत्र के आधार पर कोतवाली कैंट पर गुमशुदगी पंजीकृत किया गया।

शनिवार को कोतवाली कैंट पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक का शव बाजावाला नदी में बहते हुए दिख रहा है। उक्त सूचना पर पुलिस बल तत्काल मौके पर  पहुँचा तथा एसडीआरएफ टीम की मदद से नदी में से एक लड़के का शव बरामद किया गया,  मौके पर गुमशुदा के परिजनों को बुलाया तो उनके द्वारा उक्त शव की पहचान अपने पुत्र रितेन्द सिंह राणा के रूप में की गयी। मौके पर शव का पंचायत नामा भरकर शव को अग्रिम कार्यवाही हेतु मोर्चरी में रखवाया गया है। अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News