Connect with us

Uncategorized

नंदाष्टमी पर दर्शन को उमड़े भक्त, पंचारती में शामिल हुए विधायक व उच्च न्यायालय के न्यायाधीश न्यायमूर्ति, देखिये नंदाष्टमी व श्री रामसेवक सभा के प्रतिनिधियों, भक्तो के वीडियो भी 👇

नैनीताल।श्री नंदा देवी महोत्सव 2023 में आज ब्रह्म मुहूर्त में मां नंदा सुनंदा के मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा मां नयना देवी मंदिर में की गई पदम श्री अनूप साह सपत्नीक पूजा में शामिल हुए नंदा सुनंदा की जय जय कार के साथ पूरा नगर नंदा मय हुआ ।

 

 

सीधे प्रसारण के माध्यम से पंडित भगवती प्रसाद जोशी ने धार्मिक महत्व ,डॉक्टर नवीन जोशी ने सामाजिक आर्थिक धार्मिक पक्ष को रखा ,कमलेश ढौंडियाल ने कुमाऊनी भाषा पर बातचीत की । सीधा प्रसारण में डिंपल जोशी ने भजन ,लता कुंजवाल शीला जोशी ,मीनू जोशी ने शकुनाखर सुनाए तथा संस्कृति के साथ इनका मेल बताया ।नवीन बैगाना ,संजय के संगीत के साथ संतोष पांडे ,अंकिता मेहरा ने भजन प्रस्तुत किया । लोकपरमपरी कलाकार बृज मोहन जोशी ने संस्कारों पर बात चीत की परंपराओं के साथ गीतों को गुन गुनाया । ।संचालन हेमंत बिष्ट प्रो ललित तिवारी , मुकेश जोशी नवीन पांडे ,मीनाक्षी कीर्ति ,दिव्या साह ने किया ।महोत्सव को सफल करने में गिरीश जोशी मनोज साह ,अशोक साह ,जगदीश बावड़ी , बिमल चौधरी ,बिमल साह ,राजेंद्र बिष्ट ,प्री ललित तिवारी ,राजेंद्र लाल साह ,देवेंद्र लाल साह मुकुल जोशी ,, ललित साह ,भुवन बिष्ट भीम सिंह कार्की ,मिथिलेश पांडे ,मुकुल जोशी , दीप्ति बोरा ,,मुकेश जोशी कमलेश ढौंडियाल ,मोहित साह ,हरीश राणा , डॉक्टर मोहित सनवाल ,आनंद बिष्ट , देवेंद्र बगड़वाल ,आशु बोरा ,मोहित साह आदि शामिल रहे ।महोत्सव को ताल चैनल ,यू ट्यूब ,फेस बुक से दिखाया जायेगा। कल महोत्सव में विश्व शांति के लिए हवन ,कन्या पूजन तथा डीएसए मैदान में महाभंडारा किया जाएगा ।सभा ने सभी को आमंत्रित किया हैसीधा प्रसारण में वर्तमान विषय युवा लोग में हार्ट अटैक क्यों बार रहा है पर चर्चा की गई जिसमें डॉक्टर एम एस दुग्ताल ,न्यूट्रीटिस्ट धीरज बिष्ट , डॉक्टर सरस्वती खेतवाल , श्रीमती दीपक बिष्ट , पूर्व सभासद ईशा साह होटल एसोसिएशन के दिग्विजय सिंह ,वेद साह ,रुचिर सह शामिल रहे ।अमन महाजन ने तबले के सुंदर प्रस्तुति की लोगो का मन मोह लिया ।पांच आरती में , न्यायमूर्ति शरद शर्मा एवं रवींद्र मैथानी सपत्नीक तथा विधायक सरिता आर्य शामिल हुई ।सरिता आर्य जी ने अपने संबोधन में उत्तराखंड वासियों को सबको बधाई दी तथा उनके सुख समृद्धि की कामना की। पंच आरती के बाद हलवे का प्रसाद वितरित किया गया ।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News