उत्तराखंड
दें बधाई! हलद्वानी की फलक ने मेडिकल की परीक्षा में किया टॉप ।

हल्द्वानी की 2017 बैच की एमबीबीएस फाइनल ईयर की छात्रा फलक जमा ने पूरे प्रदेश में टॉप किया है। फलक के 2017 में इंटर की परीक्षा में 96.6 अंक आये थे और 2017 में ही एमबीबीएस कोर्स में दाखिला लिया जिसमे रिजल्ट आने पर फलक ने 669 अंको से पूरे प्रदेश में टॉप किया है। बता दें फलक पांच वर्षो तक यूनिवर्सिटी टॉपर रही।
फलक के पिता शमशुल जमा हल्द्वानी में राजकीय मेडिकल कॉलेज में सीनियर टेक्नीशियन के पद पर है और मां गृहणी है। फलक की उपलब्धि पर कॉलेज के प्राचार्य डा.अरुण जोशी ने उन्हें शुभकामनाएं दी हैं। फलक ने अपनी सफलता का श्रेय माता पिता और गुरुजनों को दिया है।



									
																							
									
																							
									
																							
									
																							
									
																							

