Connect with us

उत्तराखंड

*ड्रग्स फ्री देवभूमिः भारी मात्रा में स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार*

Ad

हल्द्वानी। नैनीताल जनपद में नशे के कारोबार पर कड़ी निगरानी रखते हुए बनभूलपुरा पुलिस ने एक स्मैक तस्कर को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देश पर पुलिस टीम ने नशे की सप्लाई चैन को तोड़ने के लिए चेकिंग अभियान चलाया।

पुलिस अधीक्षक नगर हल्द्वानी  प्रकाश चंद्र और सीओ हल्द्वानी नितिन लोहनी के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष  नीरज भाकुनी के नेतृत्व में पुलिस ने बीती शाम बनभूलपुरा क्षेत्र में चेकिंग के दौरान एक आरोपी को 12.89 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी अरशद हुसैन (29 वर्ष), निवासी नई बस्ती, बनभूलपुरा, स्मैक की तस्करी कर रहा था।

गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ थाना बनभूलपुरा में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

गिरफ्तार आरोपी:

अरशद हुसैन, पुत्र शाहिद, निवासी नई बस्ती, थाना बनभूलपुरा, जिला नैनीताल, उम्र-29 वर्ष

बरामदगी:

12.89 ग्राम स्मैक

पुलिस टीम:

1. थानाध्यक्ष नीरज भाकुनी

2. उ0 नि0 शंकर नयाल

3. कानि0 दिलशाद अहमद

4. रि० कानि0 करण सिंह दानू

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News