Connect with us

एजुकेशन

डीएसबी के प्रो.ललित तिवारी टीचर्स इनोवेशन अवार्ड 2021से सम्मानित।

नैनीताल।कुमाऊं विश्वविद्यालय नैनीताल के प्रो.ललित तिवारी को अयोध्या उत्तर प्रदेश की मधुमय एजुकेशनल एंड रिसर्च फाउंडेशन ने राधाकृष्णन टीचर्स इनोवेशन अवार्ड 2021से सम्मानित किया है।प्रो. तिवारी को प्लांट साइंसेज में किए कार्य तथा शोध में बेहतर प्रसासनिक एवम सुधारात्मक व्यवस्थाओं हेतु सम्मान पत्र दिया है। सम्मान पत्र में अध्यक्ष प्रो. के शर्मा ,सचिव प्रो अविनाश शर्मा, सदस्य डॉ.नीरज शुक्ला एव डॉ. नीरज तिवारी के हस्ताक्षर है।प्रो ललित तिवारी कुमाऊं विश्व विद्यालय के शोध एवं प्रसार निदेशक तथा कुमाऊं विश्वविद्यालय शिक्षक संघ कूटा के अध्यक्ष है।प्रो. तिवारी उत्तराखंड आंदोलन ,सामाजिक , ज्वलंत समस्याओं एवम रक्त दान में भी सक्रिय रहे है ।प्रो तिवारी के 160 शोध पत्र प्रकाशित है तथा 12 पुस्तके सहित कई पॉपुलर आर्टिकल उत्तराखंड की संस्कृति ,पर्यावरण पर प्रकाशित है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in एजुकेशन