Connect with us

उत्तराखंड

*जिलाधिकारी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाने के लिए उरेडा को दिए निर्देश*

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ने मानव-वन्यजीव संघर्ष प्रभावित क्षेत्रों में सोलर लाइट लगाए जाने के लिए उरेडा विभाग को आवश्यक दिशानिर्देश दिए। उन्होंने भीमताल और नौकुचियाताल के उन क्षेत्रों का विस्तृत सर्वे कर सोलर लाइट लगाने के निर्देश दिए, जहां जंगली जानवरों से दुर्घटनाओं की संभावना है या जहां पूर्व में इस प्रकार की घटनाएं हुई हैं।

जिलाधिकारी ने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों के चिन्हिकरण के लिए क्षेत्रीय लोगों का सहयोग लिया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले वर्ष के अनुभव के अनुसार सर्दी के मौसम में बाघ और गुलदार द्वारा इंसानों पर हमले की घटनाएं बढ़ जाती हैं, इसलिए लोगों को जागरूक किया जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।

बैठक में परियोजना प्रबंधक उरेडा एसआर गौतम ने बताया कि विभाग के पास सीमित संख्या में सोलर लाइट उपलब्ध हैं, लेकिन क्षेत्र चिन्हिकरण के बाद आवश्यकता अनुसार शीघ्र ही सोलर लाइट लगाई जाएंगी।

जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल को निर्देश दिए कि पालिका के दूरस्थ और संवेदनशील क्षेत्रों में, जहां बाघ या अन्य जानवरों का आवागमन होता है, उनका चिन्हिकरण किया जाए। इस कार्य में क्षेत्रीय लोगों का भी सहयोग लिया जाए ताकि समय पर सोलर लाइट लगाई जा सके।

उन्होंने यह भी बताया कि जमरानी बांध परियोजना के डूब क्षेत्र से बाहर वाले क्षेत्रों का चिन्हिकरण कर विस्तृत सर्वे किया जाए, ताकि सोलर लाइट की मांग विभाग को भेजी जा सके। इसके अतिरिक्त, जिलाधिकारी ने रानीबाग घाट में सोलर लाइट लगाने के निर्देश भी दिए, क्योंकि वहां रात के समय अंधेरा होता है, जिससे लोगों को आवागमन में परेशानी होती है।

बैठक में परियोजना प्रबंधक उरेडा एसआर गौतम, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका भीमताल उदयवीर सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News