Connect with us

Uncategorized

जब तक रामलीला का मंचन होता रहेगा तब तक हमारी संस्कृति हमारे संस्कार जिंदा रहेंगे: जीवंती भट्ट

नैनीताल। नगर में श्रीराम सेवा सभा द्वारा आयोजित रामलीला का मंचन भगवान श्री राम की आरती के साथ शुरू हुआ, जिसमें अतिथि गण भाजपा महिला मोर्चा की पूर्व जिला अध्यक्ष जीवंती भट्ट, कपिल जोशी आदि ने श्री राम की आरती में प्रतिभा किया, तदुपरांत श्रीराम सेवक सभा के प्रतिनिधियो द्वारा अतिथि गणों को राम दरबार देकर सम्मानित किया गया ।
इस मौके पर मुख्य अतिथि जीवंती भट्ट ने कहा कि जब तक रामलीला चलती रहेगी तब तक हमारी संस्कृति संस्कार जीवित रहेंगे, मर्यादा पुरुष श्री राम के आदर्श का सबको अनुसरण करना चाहिए।
रामलीला के दौरान सूर्पनखा नासिक छेदन का मंचन किया गया जिसमें सैकडो की संख्या में दर्शक गण मौजूद रहे।
बता दें श्री राम सेवक सभा में जून माह से चल रही तालीम में संयोजक मिथिलेश पांडे, सह संयोजक गिरीश चंद्र भट्ट, उप संयोजक सतीश पांडे, हारमोनियम में अजय कुमार, तबले में राहुल जोशी द्वारा पात्रों को बखूबी से प्रशिक्षण दिया गया है।
श्री राम सेवा के अध्यक्ष मनोज साह, महासचिव जगदीश बवाडी, विमल चौधरी, मुकेश जोशी मंटू, देवेंद्र लाल साह, विमल साह, अशोक साह, भुवन बिष्ट, गिरीश जोशी, हरीश राणा,घनश्याम लाल साह, राजेंद्र लाल साह, गोधन सिंह, प्रो. ललित तिवारी आदि रामलीला की तैयारी में जुटे हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in Uncategorized

Trending News