Connect with us

उत्तराखंड

*चैकिंग में कार से बरामद हुए हजारों के नकली नोट, एक गिरफ्तार*

हल्द्वानी के निकटवर्ती हल्दूचौड़ में त्योहारी सीजन के दौरान नकली नोट खपाने की कोशिश कर रहे एक युवक को नैनीताल पुलिस ने गिरफ्तार किया।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के निर्देशन में चलाए जा रहे संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग अभियान के तहत, पुलिस ने एक काली सियाज कार से 500 रुपये के नकली नोटों के साथ शिवम वर्मा नामक युवक को पकड़ा।

9 अक्टूबर को हल्दूचौड़ क्षेत्र के कैनरा बैंक के पास पुलिस ने एक संदिग्ध वाहन (UK04 AB-4892) को रोका। वाहन के आगे का बम्पर टूटा हुआ था, जिससे पुलिस को शक हुआ। जब पुलिस ने रुकने का इशारा किया, तो चालक ने वाहन भगाने की कोशिश की, लेकिन पुलिस ने उसे रोक लिया।

तलाशी लेने पर शिवम वर्मा के पास से 500 रुपये के 18 नकली नोट बरामद हुए, जिनमें से 12 नोट एक ही क्रमांक (9RK682442 और 9RK682443) के थे। बैंक की जांच से सभी नोटों की नकली होने की पुष्टि हुई।

आरोपी शिवम वर्मा के खिलाफ कोतवाली लालकुआं में मुकदमा संख्या 193/24 के तहत धारा 179/180 बीएनएस में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है। उसे न्यायालय में पेश करने के लिए रिमांड पर लिया जा रहा है। इस कार्रवाई में उपनिरीक्षक गौरव जोशी, कांस्टेबल अनिल शर्मा और कांस्टेबल गुरमेज सिंह शामिल रहे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News