Connect with us

उत्तराखंड

*खेल महाकुंभ के विजेता खिलाड़ियों का जिलास्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन*

Ad

भीमताल। ब्लॉक भीमताल में 17 वर्ष से कम आयु के बालक-बालिकाओं की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि भाजपा की प्रदेश महामंत्री भावना मेहरा थीं, जबकि विशिष्ट अतिथि मनोज भट्ट (पूर्व मंडल अध्यक्ष, भाजपा) रहे। इस अवसर पर शिवांशु जोशी (अधिवक्ता), खंड शिक्षा अधिकारी  कैना चौहान ग्रोवर ने सभी अतिथियों का स्वागत किया।

ब्लॉक खेल समन्वयक  अजय कुमार के नेतृत्व में प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिसमें बालक कबड्डी में संगुरीगांव ने 1st, ज्योलिकोट ने 2nd, और खुर्पाताल ने 3rd स्थान प्राप्त किया। बालिका कबड्डी में संगुरीगांव ने 1st, खुर्पाताल ने 2nd, और थपलियाल मेहरागांव ने 3rd स्थान हासिल किया।

खो-खो प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में ज्योलिकोट ने पहला स्थान प्राप्त किया, जबकि बालक वर्ग में खुर्पाताल ने 1st स्थान जीता। 400 मीटर दौड़ में तरुण त्रिपाठी ने 1st स्थान प्राप्त किया, वहीं 100 मीटर दौड़ में करण कुमार (बीएसएसवी, नैनीताल) ने पहला स्थान हासिल किया। 3000 और 1500 मीटर दौड़ में राघवेंद्र बिष्ट (बीएसएसवी) ने 1st स्थान प्राप्त किया।

बालिका वॉलीबॉल में संगुरीगांव और बालक वॉलीबॉल में रानीबाग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। इन उत्कृष्ट खिलाड़ियों का चयन जिला प्रतियोगिता के लिए किया गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading

More in उत्तराखंड

Trending News