Connect with us

Uncategorized

कैंची धाम के 58 वें स्थापना दिवस पर बाबा के दर्शन को उमड़े भक्त, 225 कुंतल आटे से बना मालपुओ का प्रसाद।

रितेश सागर:

नैनीताल/भवाली। विश्वविख्यात कैंची धाम मंदिर का 58 वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, देश विदेश से आये लगभग एक लाख से अधिक भक्तो ने बाब नीम करौली महाराज के चरणों में शीश नवाया, ट्रैफ़िक डायवर्ज़न के चलते कई भक्तो को फ़ज़िहत का करना पड़ा सामना।

नैनीताल से 19 किमी दूर स्थिति कैंची धाम मंदिर में हनुमान जी मूर्ति की स्थापना बाबा नीम करौली महराज ने 15 जून 1964 में की थी, तब से लेकर 2019 तक हर वर्ष 15 जून को कैंची धाम में स्थापना दिवस का भव्य मेले के रूप में आयोजन होता आ रहा है, वर्ष 2020-21 को कोरोना महामारी के चलते स्थापना दिवस सादगी से कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुये मनाया गया,इसलिये इस इस वर्ष 2 साल के बाद सम्पन्न हुए स्थापना दिवस मेले को मंदिर ट्रस्ट द्वारा भव्य स्वरूप प्रदान किया गया, इस अवसर पर डेढ़ लाख से अधिक भक्तो को प्रसाद वितरण की व्यवस्था की गई, लगभग 225 कुंतल आटे से प्रसाद तैयार किया गया। बुधवार की सुबह से ही श्रद्धालु कैंची धाम का रुख करने लगे,दिन चढ़ते- चढ़ते हजारों श्रद्धालु कैंची धाम पहुंचने लगे, भक्तों की लंबी कतारें नजर आने लगी व बाबा नीम करौली की जय जय कार से कैंची धाम गुंजायमान होने लगा, देश विदेश के कोने कोने व स्थानीय लोग महाराज जी के दर्शन करने पहुंचे, भक्तो ने कतार बद्ध होकर बाबा के दर्शन किये व मंदिर ट्रस्ट के द्वारा मालपुओ का प्रसाद बड़े ही अनुशासन के साथ वितरित किया गया, साथ ही रास्तो पर हल्द्वानी, रामनगर नैनीताल, भवाली, बरेली,रुद्रपुर, जोलीकोट के भक्तो द्वारा श्रद्धांलुओं को जूस, शरबत, जलजीरा आदि का वितरण भी किया गया।
मंदिर ट्रेस्ट के प्रबंधक विनोद जोशी में बताया की नीम करौली महाराज जी द्वारा इस स्थान को चुना गया व हनुमान जी मूर्ति स्थापित की तभी से एक परम्परा के रूप में स्थापना दिवस का विधिवत आयोजन किया जाता रहा है,और जो आज एक भव्य रूप लेता जा रहा है,उन्होंने महाराज के चमत्कारों के विषय में बताते हुए कहा की यहाँ जो भी अपनी मुराद लेकर आता है उसकी मुराद ज़रूर पूरी होती है बाबा का आशीर्वाद हर किसी को मिलता है चाहे वो किसी भी धर्म का ही क्यों न हो,उन्होंने बताया की किस तरह एप्पल व फेसबुक कम्पनी के मालिक भी महाराज जी परम भक्त रहे है और बाबा जी की अनुकम्पा से आज पूरे विश्व में स्टिव जॉब्स, मार्क जुकरबर्क ने ख्याति प्राप्त की है,इसी प्रकार स्थानीय लोगो के साथ देश विदेश के भक्तो को बाबा जी का आशीर्वाद मिलता है।

मेले के भव्य भव्य आयोजन को सफल बनाने में प्रशासन व पुलिस प्रशासन मुस्तेद नज़र आये व रूट डाय वर्ज़न कर बहुत हद तक जाम की स्थिति पर सफलता हासिल की हालांकि डायवर्ज़न से कुछ लोगो को परेशानी भी उठानी पड़ी।
इस अवसर पर कुमाऊ कमिश्नर दीपक रावत, डीआईजी नीलेश आंनद भरणे, डीएम धीराज गर्बयाल, एसएसपी पंकज भट्ट, एसडीएम प्रतीक जैन ने भी बाबा के दर्शन कार प्रसाद प्राप्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in Uncategorized

Trending News