Connect with us

उत्तराखंड

*केदारनाथ विधायक आशा नौटियाल को विधानसभा अध्यक्ष ने दिलाई शपथ*

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने विधानसभा स्थित अपने कार्यालय कक्ष में केदारनाथ विधानसभा से नवनिर्वाचित विधायक आशा नौटियाल को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, वित्त मंत्री डॉ. प्रेमचंद अग्रवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत अन्य अधिकारी और पदाधिकारी मौजूद थे।

केदारनाथ विधानसभा के चुनावी इतिहास में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया है। वह पहली महिला प्रत्याशी हैं, जिन्हें केदारनाथ विधानसभा चुनाव में सबसे अधिक वोट मिले हैं। तीसरी बार विधायक चुनीं गईं आशा ने इस बार अपने प्रतिद्वंद्वी कांग्रेस प्रत्याशी मनोज रावत को 5,626 वोटों से हराया। आशा ने उपचुनाव में कुल 23,818 वोट हासिल किए, जो उनकी दूसरी बड़ी जीत है।

आशा नौटियाल की जीत के साथ ही यह भी दिखता है कि केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में महिला प्रत्याशियों का दबदबा कायम है। राज्य गठन के बाद हुए छह विधानसभा चुनावों में से पांच बार महिला प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। इससे पहले, 2022 में भाजपा प्रत्याशी शैलारानी रावत ने रिकॉर्ड 7,544 वोटों से जीत दर्ज की थी। 2002 में राज्य के पहले विधानसभा चुनाव में भाजपा ने आशा नौटियाल को कांग्रेस की शैला रानी रावत के खिलाफ टिकट दिया था।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News