Connect with us

उत्तराखंड

*केदारनाथ उपचुनाव- भाजपा ने इस नेता को घोषित किया प्रत्याशी*

उत्तराखंड के केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव में भाजपा ने महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व विधायक आशा नौटियाल को प्रत्याशी के रूप में चुना है। यह उनके लिए 2017 के बाद फिर से चुनावी मैदान में उतरने का मौका है। आशा नौटियाल ने 2002 में उत्तराखंड के पहले विधानसभा चुनाव में केदारनाथ क्षेत्र से भाजपा के टिकट पर जीत हासिल की थी।

उन्होंने 2007 में भी जनता का समर्थन पाया, लेकिन इसके बाद के दो चुनावों में उन्हें हार का सामना करना पड़ा। दिलमी गांव की निवासी आशा नौटियाल एक सामान्य परिवार से आती हैं, और उनके पति रमेश नौटियाल पत्रकारिता में सक्रिय रहे हैं।

राजनीति में उनकी यात्रा 1996 में ऊखीमठ वार्ड से निर्विरोध जिला पंचायत सदस्य चुने जाने के साथ शुरू हुई। इसके बाद, भाजपा ने उन्हें जिला उपाध्यक्ष और महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारियाँ सौंपी। उनके सौम्य व्यवहार और जनसंपर्क ने 2002 में उन्हें केदारनाथ विस से भाजपा का प्रत्याशी बनने में मदद की, जहाँ उन्होंने कांग्रेस की दिवंगत विधायक शैलारानी रावत को हराया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News