नैनीताल
कार में लगी भीषण आग, देखते ही देखते जलकर खाक हुई मारुती 800
गरमपानी: बाजार क्षेत्र में वेल्डिंग करते समय अचानक एक कार में भयानक आग लग गई। जब तक पर आग पर काबू पाया जाता कार पूरी तरह जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार सुबह गरमपानी बाजार में पाडली निवासी शंकर अपनी मारुति 800 कार संख्या UA 04 2387 में काम कराने वेल्डिंग की दुकान में लाए।
कार में वेल्डिंग करते समय अचानक कार में आग लग गयी और देखते ही आग की लपते आसमान छूने लगी
अनफानन में स्थानीय लोगों ने चौकी प्रभारी दिलीप कुमार को सूचना दी। वहीं सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कड़ी मशक्कत की गई लेकिन आग की लपटों ने पूरी कार को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं कार के टायर फटने से लोग सहम गए और अपने अपने घरों में घुस गए। जिसके चलते पुलिस टीम और स्थानीय लोगों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका लेकिन तब तक कार पूरी तरह से जलकर खाक हो चुकी थी।
दुर्घटना से भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक जाम लगा रहा। पुलिस टीम द्वारा बमुश्किल हाईवे पर यातायात सुचारू किया गया।
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

 


 
																						
 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							 
									 
																							


 
						 
						 
						 
						