Connect with us

उत्तराखंड

*एलपीजी सिलिंडर लीकेज से सेलाकुई फार्मा सिटी में लगी आग, नौ कर्मचारी झुलसे*

Ad

उत्तराखंड में गुरूवार को भीषण अग्निकांड हो गया। देहरादून के औद्योगिक क्षेत्र सेलाकुई स्थित फार्मा सिटी के हब फार्मास्यूटिकल एंड रिसर्च सेंटर में एलपीजी सिलिंडर में अचानक लीकेज होने से भीषण आग लग गई। आग ने देखते ही देखते कई अन्य सिलिंडरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में फैक्टरी में काम कर रहे नौ कर्मचारी गंभीर रूप से झुलस गए।

घटना के बाद, मौके पर पहुंची अग्निशमन टीम ने आग पर काबू पाने के साथ-साथ घायलों को सुरक्षित स्थान पर निकाला। सभी झुलसे हुए कर्मचारियों को तुरंत ग्राफिक एरा अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार जारी है।

करीब तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद तीन दमकल वाहनों की मदद से आग पर काबू पाया जा सका। इस दौरान सहसपुर विधायक सहदेव सिंह पुंडीर भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी लेते हुए रेस्क्यू अभियान की निगरानी की।

फिलहाल, आग के कारणों की जांच की जा रही है और हादसे के दौरान हुई क्षति का आकलन किया जा रहा है।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड