Connect with us

नैनीताल

एच एन पांडे स्मृति इंडिपेंडेंस डे फुटबॉल प्रतियोगिता ट्रॉफी पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय का कब्जा, सैनिक ने फाइनल 5-0 से जीता

नैनीताल। सरोवर नगरी में सीआरएसटी ओल्ड बॉयज द्वारा आयोजित एच एन पांडे स्मृति इंडिपेंडेंस डे फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय ने 5गोल से जीता। स्वतन्त्रता दिवस के मौके पर 15अगस्त 1947 से चले आ रहे आर ररही प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला भारतीय सहित सैनिक विद्यालय व सरस्वती शिशु मंदिर के न
मध्य हुआ l खचाखच दर्शकों से भरे डीएसए मैदान में मध्यांतर तक भारतीय सहित सैनिक विद्यालय की टीम ने 2-0 की बढ़त बना रखी थी l मध्यांतर के बाद सैनिक की टीम ने अपना दबदबा जारी रखा तथा तीन गोल और कर मैच 5-0 से जीत लिया मुख्य अतिथि नैनीताल बैंक के अध्यक्ष निखिल मोहन ने विजेता टीम को ट्राफी प्रदान की,इस अवसर पर भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के योगेश प्रतियोगिता के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी तथा सेंट जोसेफ कॉलेज के गौरांश को उदीयमान खिलाड़ी पुरस्कृत किया l फेयर प्ले ट्रॉफी नैनी पब्लिक स्कूल को दी गयी व दुआ स्पेशल पुरस्कार संदीप धनंजय आयुष भंडारी तथा यश को मिला l इस मौके पर सीआरएसडी ओल्ड बॉयज एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ मनोज बिष्ट गुड्डू,महासचिव जगदीश बवाड़ी, कैप्टन एल एम साह पूर्व ओलंपियन आर एस रावत,जगदीश लोहनी, केसी पंत खीमराज बिष्ट, भारतीय शहीद सैनिक विद्यालय के प्रधानाचार्य बिशन सिंह मेहता,प्रबंधक ज्योति प्रकाश, गोविंद बोरा,सरस्वती शिशु मंदिर के प्रधानाचार्य मदन सिंह जलाल,भास्कर महतोलिया,विश्व केतु वैद्य सहित अनेक खेल प्रेमी मौजूद थे l समापन समारोह का संचालन शिक्षक कमलेश पांडे ने किया l

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News