Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- स्कूल में चार साल की मासूम से गैंगरेप, नाबालिग बताए जा रहे आरोपी*

Ad

उत्तराखंड में सनसनीखेज घटना सामने आई है। ऊधमसिंह नगर जिले के सितारगंज में एक चार वर्षीय मासूम बच्ची के साथ उसके ही स्कूल के तीन नाबालिगों ने सामूहिक दुष्कर्म किया।

आरोपियों की उम्र 9, 11 और 14 वर्ष है। इनमें से एक विशेष समुदाय का होने के कारण स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस ने एहतियातन भारी फोर्स तैनात कर दी है।

मामला सोमवार का है जब एक गांव की महिला ने पुलिस को सूचित किया कि उसकी बेटी, जो उसी के स्कूल में पढ़ती है, स्कूल में तीन नाबालिगों द्वारा दुष्कर्म का शिकार हुई है।

बच्ची ने स्कूल से घर लौटते समय रोते हुए अपनी मां को बताया कि स्कूल में पढ़ने वाले तीन बच्चों ने उसके निजी अंगों के साथ छेड़खानी की थी।

महिला ने इसके बाद पुलिस में शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया और बच्ची का मेडिकल परीक्षण भी कराया गया।

पुलिस ने दो नाबालिग आरोपियों को अपनी निगरानी में ले लिया है, जबकि 14 वर्षीय आरोपी फरार है और उसकी तलाश की जा रही है। एसपी सिटी मनोज कत्याल ने पुष्टि की है कि पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कर लिया गया है और पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News