Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर, सीमाओं पर कड़ी निगरानी शुरू*

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव को देखते हुए उत्तराखंड में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया है। राज्यभर में सुरक्षा को लेकर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को सतर्क कर दिया गया है। खासकर नेपाल सीमा से सटे जिलों में अतिरिक्त चौकसी बरती जा रही है। राजधानी देहरादून में गुरुवार देर रात सघन चेकिंग अभियान चलाया गया, जिसमें संदिग्धों से गहन पूछताछ की गई।

देहरादून पुलिस ने एसएसपी अजय सिंह के नेतृत्व में शहर के प्रमुख और संवेदनशील क्षेत्रों में देर रात चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एसपी सिटी प्रमोद कुमार, अन्य वरिष्ठ अधिकारी, और बड़ी संख्या में पुलिस बल घंटाघर, रेलवे स्टेशन, आईएसबीटी और अन्य प्रमुख सार्वजनिक स्थानों पर मौजूद रहे। अंतरराज्यीय और जिला सीमाओं पर बैरियर लगाकर आने-जाने वाले वाहनों की गहन तलाशी ली गई।

रेलवे स्टेशन, बस अड्डा और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर बम निरोधक दस्ता (BDS) और डॉग स्क्वॉड की मदद से व्यापक स्तर पर तलाशी अभियान चलाया गया। पुलिस टीम ने बसों के अंदर जाकर यात्रियों की चेकिंग की और संदिग्ध वस्तुओं व व्यक्तियों पर नजर रखी। सुरक्षा एजेंसियों ने सभी संभावित खतरों को ध्यान में रखते हुए साझा रणनीति के तहत निगरानी बढ़ा दी है।

एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि जिले में मौजूद केंद्रीय और रक्षा से जुड़े संस्थानों की सुरक्षा को और सख्त किया गया है। पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है और रोजाना रिपोर्टिंग की जा रही है। सभी थाना क्षेत्रों को हाई अलर्ट पर रखा गया है।

नेपाल से सटी सीमा पर पुलिस और खुफिया एजेंसियों को विशेष सतर्कता के निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधिकारियों को सख्त हिदायत दी गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों की पहचान कर उनके मूवमेंट पर पैनी नजर रखें। सीमावर्ती क्षेत्रों में अतिरिक्त गश्त बढ़ा दी गई है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News