Connect with us
DevbhoomiLive24

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- शासन ने इस आईएएस को सौंपा युवा कल्याण विभाग के निदेशक का जिम्मा*

उत्तराखंड शासन ने युवा कल्याण विभाग के निदेशक पद पर IAS अधिकारी प्रशांत कुमार आर्या की नियुक्ति का आदेश जारी किया है। यह जिम्मेदारी पहले IRS अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनकर के पास थी, जिन्हें इस पद से हटा दिया गया है।

प्रशांत आर्या पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभागों का संचालन कर रहे हैं। वर्तमान में, वह अपर सचिव के रूप में बाल विकास और महिला कल्याण विभाग का कार्य संभाल रहे हैं, और समेकित बाल विकास परियोजना, महिला कल्याण तथा खेल के निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं। इसके अलावा, वे गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक के रूप में भी जिम्मेदारियां निभा रहे हैं।

उत्तराखंड सरकार ने प्रशांत आर्या पर विश्वास जताते हुए उन्हें युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी सौंपी है। यह कदम दर्शाता है कि राज्य सरकार युवा कल्याण के क्षेत्र में विकास को प्राथमिकता दे रही है। प्रशांत आर्या के पास अब कई विभागों के साथ-साथ युवा कल्याण का कार्यभार भी होगा, जिससे राज्य में युवाओं के लिए नई योजनाओं और कार्यक्रमों को आगे बढ़ाने की उम्मीद है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News