Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- मौसम को लेकर आई ये बड़ी अपडेट, बढ़ेगी ठंड*

उत्तराखंड में मौसम को लेकर बड़ी अपडेट सामने आई है। मौसम विभाग ने 29 नवंबर तक का पूर्वानुमान जारी किया है, जिसके अनुसार राज्य के अधिकांश जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन 23 नवंबर शनिवार को उधम सिंह नगर और हरिद्वार जनपदों में कहीं-कहीं घना कोहरा छाने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह ने बताया कि प्रदेशभर में 23 नवंबर को मौसम शुष्क रहेगा, हालांकि मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर कोहरा भी देखा जा सकता है।

मौसम का पूर्वानुमान:

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉक्टर विक्रम सिंह के अनुसार, 27 नवंबर तक प्रदेश के सभी जनपदों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। एक सप्ताह तक बारिश के कोई आसार नहीं हैं, और अधिकांश इलाकों में मौसम साफ रहेगा। हालांकि, मैदानी इलाकों में कुछ स्थानों पर कोहरा और ठंडी हवा का असर हो सकता है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों तक सूखी ठंड बनी रहेगी, और पाला भी ठंड में वृद्धि का कारण बनेगा।

धार्मिक स्थलों पर माइनस तापमान:

 

मौसम सामान्य होने के बावजूद, बदरीनाथ और केदारनाथ धाम में तापमान शून्य से नीचे गिर चुका है। इसके कारण बदरीनाथ धाम और आसपास के नाले और झरने जमने लगे हैं। यहां की इंद्रधारा भी जम चुकी है। वहीं, केदारनाथ धाम में शाम होते ही तापमान में गिरावट आती है, और रात के समय तापमान माइनस 5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाता है। इस कड़ाके की ठंड के कारण पाला भी जम रहा है, और मजदूरों को काम करने में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News