Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में हादसाः दो रेलवे गैंगमैनों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर मौत*

Ad

उत्तराखंड में मंगलवार को दर्दनाक हादसा हो गया। सीमांत क्षेत्र खटीमा पीलीभीत रेल खंड के पास पकड़िया-नयूरिया हुसैनपुर के मध्य पेट्रोलिंग कर रहे दो रेलवे गैंगमैन कर्मचारियों की एक्सप्रेस ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब दोनों गैंगमैन कर्व के पास से गुजर रहे थे।

घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया। रेलवे सुरक्षा बल और रेलवे अमला मौके पर पहुंचा, जबकि पुलिस को भी सूचित किया गया। पुलिस ने दोनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।

मंगलवार को तड़के करीब 5:30 बजे टनकपुर से मथुरा जा रही गाड़ी संख्या 05062 जैसे ही मझोला पकड़िया-न्यूरिया हुसैनपुर रेलवे स्टेशनों के बीच खंभा संख्या 24/1-2 के पास पहुंची, दोनों गैंगमैन इसकी चपेट में आ गए। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस क्षेत्राधिकारी खटीमा विमल रावत, लालकुआं रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक तरुण वर्मा, रेलवे सुरक्षा बल के उप निरीक्षक जितेंद्र कुमार, और खटीमा कोतवाली के उप निरीक्षक पूरन चंद्र पांडे घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू की।

गैंगमैन अमरजीत सिंह (27 वर्ष) पुत्र श्याम सिंह राणा, निवासी श्रीपुर बिछुआ, और शिव कुमार (18 वर्ष) पुत्र इतवारी लाल, निवासी अधकटा, पीलीभीत, उत्तर प्रदेश, की इस हादसे में मौत हो गई। दोनों रेल संविदा कर्मचारी थे। घटनास्थल पर उनके शव क्षत-विक्षत अवस्था में पाए गए। मृतकों के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर उनकी पहचान की।

पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि इस हादसे की वजह घना कोहरा और कर्व हो सकती है। उन्होंने कहा कि मृतकों के परिजनों को नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा।

Ad

More in उत्तराखंड

Trending News