Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड में गंभीर बीमार शिक्षकों के होंगे तबादले, 300 से अधिक आवेदन प्राप्त*

Ad

उत्तराखंड शिक्षा विभाग में धारा 27 के तहत शिक्षकों के तबादलों की प्रक्रिया शुरू हो गई है। विभाग को अब तक करीब 300 शिक्षकों के तबादला आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें प्राथमिक स्कूलों के सहायक अध्यापकों से लेकर एलटी (लेटरेन टीचर) और प्रवक्ताओं तक के आवेदन शामिल हैं।

शिक्षा महानिदेशक झरना कमठान के अनुसार, इन तबादलों के प्रस्ताव को जल्द ही शासन को भेजा जाएगा। शासन स्तर पर मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित एक विशेष कमेटी इन प्रस्तावों पर अंतिम निर्णय लेगी। धारा 27 के तहत तबादला प्रक्रिया में शिक्षकों के स्थानांतरण को लेकर विशेष दिशा-निर्देश होते हैं, और यह तबादला एक्ट के तहत अनिवार्य एवं अनुरोध के आधार पर किया जाता है।

उत्तराखंड में शिक्षा विभाग के लिए तबादला एक्ट एक महत्वपूर्ण नीति है, जिसके तहत पहले उन शिक्षकों के तबादले किए जाते हैं जो एक्ट के दायरे में आते हैं। इसके बाद उन शिक्षकों के तबादले किए जाते हैं, जो इस एक्ट के तहत नहीं आते।

शिक्षा विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, इन तबादलों की प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने के साथ ही समयबद्ध तरीके से निर्णय लिया जाएगा। अब तक प्राप्त आवेदन और विभाग द्वारा बनाई गई सूची को शासन को भेजा जाएगा, जहां से इस पर अंतिम निर्णय लिया जाएगा।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड