Connect with us

उत्तराखंड

*उत्तराखंड- प्रधानमंत्री मोदी ने हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ*

उत्तराखंड को धनतेरस पर बड़ी सौगात मिली है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार, 29 अक्टूबर को एम्स ऋषिकेश में हेली एंबुलेंस सेवा का शुभारंभ किया। यह सेवा संजीवनी योजना के तहत शुरू की गई है, जिसका लाभ उत्तराखंड के सभी 13 जिलों, विशेषकर 11 पहाड़ी जिलों को मिलेगा। इस नई सेवा के जरिए आपदा और दुर्घटनाओं के समय तत्काल चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी।

एम्स ऋषिकेश देश में हेली एंबुलेंस सेवा शुरू करने वाला पहला चिकित्सा संस्थान बन गया है। पीएम मोदी ने इस सेवा का वर्चुअल शुभारंभ किया, जिसमें मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, सांसद, विधायक और अन्य गणमान्य लोग शामिल हुए।

संजीवनी योजना के तहत शुरू की गई यह हेली एंबुलेंस सेवा पूरी तरह से मुफ्त होगी। इस सेवा के लिए कई बार ट्रायल किए गए थे, जिनके सफल परिणामों के आधार पर इसे लागू किया गया है।

संजीवनी योजना केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संयुक्त रूप से चलाई जा रही है, जिसमें दोनों 50-50 प्रतिशत खर्च वहन करेंगे। इस योजना के अंतर्गत हेली एंबुलेंस में हर महीने कम से कम 30 जरूरतमंदों को लाभ पहुंचाना अनिवार्य है। इसके सफल संचालन के बाद, इसे आयुष्मान भारत योजना से भी जोड़ा जा सकता है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News