Connect with us

उत्तराखंड

उत्तराखंड की कुल देवी नंदा देवी मेले को राज्य मेला घोषित करने की सरकार से अपील,1 सितंबर से होना हैं नंदा देवी महोत्सव का शुभारंम

नैनीताल। नगर की ऐतिहासिक संस्था द्वारा आयोजित उत्तराखंड की कुल देवी राजेश्वरी नंदा देवी महोत्सव 2022 के तैयारियों के लेकर एक एक महत्वपूर्ण बैठक श्री राम सेवक सभागार में आयोजित की गयी, जिसमें सरोवर नगरी के गणमान्य लोगों की उपस्थित मौजूद रहे।

बैठक की अध्यक्षता सभा के अध्यक्ष मनोज साह द्वारा की व सभा के सचिव जगदीश बवाड़ी द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए विस्तृत जानकारी दी गई,जिसमें मुख्य रूप से राज्य सरकार से निवेदन किया गया महोत्सव को राज्य मेला घोषित की जाए, मेले के दौरान प्लास्टिक को पूर्ण रूप से प्रतिबंध किया जाएगा,वृद्धजन बुजुर्गों को माता के दर्शन हेतु अलग से व्यवस्था की जाएगी,मोबाइल टॉयलेट की पूर्ण व्यवस्था की जाएगी,कीचड़ से बचने के लिए रोड़ी व बजरी की व्यवस्था की गई,श्रद्धालुओं के सहायता हेतु दुकानों के मध्य उचित दूरी बनायू जाने हेतू व्यवस्था की जायेगी जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी न हो,नैनीताल नगर में पूर्ण साज – सज्जा व्यवस्था की जाएगी,महोत्सव को सफल बनाने हेतु शासन, प्रशासन व जनता द्वारा सहयोग लिया जाएगा,स्थानीय कलाकारों को सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्राथमिकता दी जाएगी,स्कूली बच्चों के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा,महोत्सव में डोला , कदली वृक्ष शोभा यात्रा तथा मंदिर परिसर में मातृशक्ति महिलाओं द्वारा बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया जाएगा।

बैठक में मुकेश जोशी मंटू, सांसद प्रतिनिधि गोपाल सिंह रावत, शांति मेहरा, डॉ महेंद्र पाल, राजेन्द्र सिंह बजेठा बॉब, विमल साह, मिथिलेश पांडे,डॉ मनोज बिष्ट, डॉ रमेश पांडेय, जगदीश लोहनी, आनन्द बिष्ट, मुन्नी तिवारी, सरस्वती खेतवाल,विश्वकेतु वैद्य, रेखा त्रिवेणी, अरविंद पडियार, सभासद मोहन नेगी, तारा राणा, भगवत रावत, सुरेश चंद्र, कैलाश रौतेला, सी एल साह, मोहन कांडपाल व सभा के सभी सम्मानित सदस्यों की उपस्थिति रही।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड