Connect with us

उत्तराखंड

*ई-रिक्शा चालक हत्याकांड- नशे का शौक पूरा करने लिये की गई वारदात, आरोपी गिरफ्तार*

उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में ई-रिक्शा चालक की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। उसने नशे का शौक पूरा करने के लिए इस हत्याकांड को अंजाम दे दिया।

पुलिस के अनुसार वादी मुकदमा, गुरमीत सिंह, ने अपने पिता की हत्या की एफआईआर दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने लूट के इरादे से उनके पिता की हत्या की। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस ने मामले की गंभीरता से जांच शुरू की।

पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर और क्षेत्राधिकारी पन्तनगर के नेतृत्व में जांच शुरू की गई। सुरागरसी और सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई।

आज, 21 सितंबर 2024 को, थानाध्यक्ष दिनेशपुर की टीम ने आनंदखेडा से मोहनपुर जाने वाली सड़क के किनारे आरोपी राहुल को गिरफ्तार किया। उसके पास घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और मृतक का मोबाइल बरामद हुआ। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने नशे के लिए और लालच में ई-रिक्शा चालक को अकेला पाकर हत्या की।

राहुल पहले भी अन्य अपराधों में शामिल रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए उसे न्यायालय में पेश किया है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News