Connect with us

नैनीताल

इस दिवाली नैनीताल में जलेंगे पानी के दीये,जानिए बाजार में किस किस क़ीमत पर मिल रहा हैं दीपावली का क्या क्या सामान

नैनीताल। सरोवर नगरी में दीपावली के मौके पर बाजार सज धज कर खरीदारों के इंतजार में तैयार है,इस बार बाजार में एलइडी लाइट्स, आकर्षक लाइट्स,मलाऐं लड़ियां, झालर, फोटो फ्रेम, बर्तन,मिट्टी की मूर्तियां, सोने चांदी के साथ अन्य धाँतू की बनी मूर्तियां,कुमाऊनी ऐपण, लिखी देहली, चौकियां, मिट्टी के दिए,मिठाइयों साथ साथ इलेक्ट्रॉनिक गुड्स इत्यादि सामान आजकल बाजारों की शान बना हुआ हैँ।
नैनीताल का मल्लीताल व तल्लीताल बाजार दीपावली के सामानों से पट गया है , मल्लीताल बाजार के व्यापारी मनोज जोशी बताते हैं कि उनकी प्रतिष्ठान में राजस्थान वह मुंबई की आकर्षक लड़ियां,मालाएं जिनकी कीमत 1:50 रु से लेकर ₹700 तक है,कोलकाता की मिट्टी की बनी आकर्षक लक्ष्मी गणेश की मूर्तियां जिनकी कीमत ₹600 से लेकर ₹8000तक लगाई गयी हैँ, वही सबसे आकर्षक दीपावली में पानी से जलने वाले दिए हैं जो पहली बार बाजार में आए हैं दिये में पानी डालने पर यह दिए जल जाते हैं पानी खाली करने पर दीए की रोशनी बंद हो जाती है, जिनकी कीमत मात्र ₹40 प्रत्येक दीया लगायी गयी हैं क्योंकि ये दिये पहली बार बाजार में आये हैँ इसलिये आजकल आकर्षण का केंद्र बना हुआ है,अधिक से अधिक संख्या में लोग दीयों की खरीदारी कर रहे हैं, व्यापारी विनोद जोशी बताते हैं की उनकी दुकान में बिजली की मालाएं जिनकी कीमत ₹20 से लेकर 3 हज़ार तक भी माला उपलब्ध हैँ।बीच बाजार के व्यापारी गौरव बिष्ट ने बताया की पोस्टर कैलेंडर आदि सामन 20 रु की क़ीमत से शुरू हैं, तल्ली ताल बाजार के व्यापारी कनक शाह ने बताया उनके प्रतिष्ठान में मां लक्ष्मी की मूर्तियां, देवी वस्त्र, आकर्षक फूल मलाएं अलग अलग कीमतों में उपलब्ध हैँ, वहीं खील,बताशे, खिलौनों आदि 100 रु किलो के हिसाब से बाजार में बिक रहे हैं साथ ही बाजार में मिट्टी के बने आकर्षक दीये, कुमाऊनी ऐपण की चौकियां,देहली, राजस्थानी बंधन द्वार इत्यादि सामान बाजार में खरीददारों को लुभा रहा है,बताते चलें कि इस बार बाजार कीमतों में कोई ज्यादा उछाल देखने को नहीं मिल रहा है,वही कुछ व्यापारियों का कहना है कि ऑनलाइन मार्केटिंग की वजह से बाजार मंदी देखने को भी मिल रही है फिलहाल उनका मानना है कि आने वाले दो-तीन दिनों में बाजार में रौनक बढ़ेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Continue Reading
You may also like...

More in नैनीताल

Trending News