Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में युवक का शव मिला, इतने दिनों से था लापता*

उत्तराखंड के कुमाऊं मंडल में सनसनीखेज घटना सामने आई है। नैनीताल जिले के रामनगर के मालधन ढेला बैराज क्षेत्र में तीन दिन से लापता एक युवक का शव शुक्रवार को पुलिया में फंसा हुआ पाया गया। मृतक की पहचान 22 वर्षीय पप्पू, पुत्र रमेश कश्यप, निवासी ढेला बैराज के रूप में हुई है।

पुलिस के अनुसार, पप्पू मानसिक रूप से कमजोर था और पिछले तीन दिनों से लापता था। परिजन उसकी तलाश में जुटे हुए थे। शुक्रवार को ग्रामीणों ने ढेला बैराज के पास एक पुलिया में शव फंसा होने की सूचना पुलिस को दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

मालधन चौकी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक के परिजन मेहनत-मजदूरी करते हैं। पुलिस की पूछताछ में यह स्पष्ट हुआ कि युवक मानसिक रूप से अस्थिर था। इस घटना की जानकारी मिलने के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News