Connect with us

उत्तराखंड

*इस इलाके में कैंटर में युवक का शव मिलने से मचा हड़कंप*

उत्तराखंड के कुमाऊं के रामनगर में एक युवक का शव संदिग्ध परिस्थिति में कैंटर में मिला है। इससे इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मौके पर जाकर जांच की।

कोतवाली के एसएसआई मो. यूनुस ने बताया कि शव की स्थिति और आसपास के लोगों के बयान के अनुसार, मृतक नशे का आदी था। अनुमानित रूप से युवक बीती रात नशे में कैंटर में सो गया और अत्यधिक नशे के कारण उसकी मौत होने की संभावना है।

शव की शिनाख्त बलविंदर सिंह उर्फ लल्ला (35 साल) पुत्र लखवीर सिंह निवासी जाटव बस्ती, भवानीगंज के रूप में हुई। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत के सही कारणों का पता चल सकेगा। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News