Connect with us

उत्तराखंड

*अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया युवक, कूदने की दे रहा धमकी*

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे बड़े दून अस्पताल में शुक्रवार को एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला। एक युवक अस्पताल की तीसरी मंजिल पर चढ़ गया, जिससे अस्पताल में हड़कंप मच गया। युवक का आरोप है कि उसका मोबाइल अस्पताल में चोरी हो गया और पुलिस ने चोर को नहीं पकड़ा।

युवक ने चेताया कि जब तक उसका मोबाइल वापस नहीं मिलेगा, वह भवन से नीचे नहीं उतरेगा। इस सूचना पर अस्पताल प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। करीब दो घंटे तक चले इस ड्रामे के बाद युवक को पुलिस ने पकड़कर नीचे उतारा।

सिटी मजिस्ट्रेट प्रत्यूष सिंह और इंस्पेक्टर चंद्रभान सिंह ने मौके पर पहुंचकर युवक से बात की। युवक ने अपना नाम हर्ष निवासी लखीमपुर खीरी बताया। उसने बताया कि वह देहरादून घूमने के लिए आया था और अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई। एक युवक ने उसकी सहायता की और एंबुलेंस बुलवाकर उसे अस्पताल लेकर आया। इसके बाद उस युवक ने उसके दोनों मोबाइल चुराकर वहां से फरार हो गया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News