Connect with us

उत्तराखंड

*अराजकतत्वों और माहौल खराब करने वालों पर हो कड़ी कार्यवाहीः एसएसपी*

नैनीताल। एसएसपी नैनीताल प्रहलाद नारायण मीणा ने आज कोतवाली हल्द्वानी के सभागार में आयोजित मासिक अपराध गोष्ठी के दौरान अपराधों की समीक्षा की। गोष्ठी में अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ समस्याओं पर चर्चा कर समाधान के प्रयास किए गए।

एसएसपी ने विगत माह के अपराधों की समीक्षा करते हुए निम्नलिखित निर्देश जारी किए:

सर्किल प्रभारियों को नियमित चेकिंग: सभी सर्किल प्रभारियों को उनके सर्किल के थानों और चौकियों की नियमित चेकिंग करने के निर्देश दिए गए।

विवेचनाओं का समय से निस्तारण: विवेचकों को लंबित विवेचनाओं का समय पर निस्तारण करने और वारंट आदि की समय पर तामील सुनिश्चित करने को कहा गया।

महिला सुरक्षा: महिला संबंधित मामलों का तत्काल संज्ञान न लेने पर थाना/चौकी प्रभारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महिला कर्मियों को गश्त ड्यूटी पर लगाया जाएगा।

शांति व्यवस्था: शहर की शांति व्यवस्था में खलल डालने और माहौल खराब करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी थाना और चौकी प्रभारी सायं 7 से 11 बजे तक नियमित चेकिंग करेंगे और स्कूल के खुलने/छुट्टी के समय विशेष रूप से पुलिस मौजूद रहेगी।

संवेदनशील समय में ड्यूटी: सायं 7 से 11 बजे के बीच सभी थाने के कर्मचारी अपने क्षेत्रों में बने रहेंगे। यदि कोई कर्मचारी इस समय अवधि में अनुपस्थित पाया गया, तो उसे कठोर दंड दिया जाएगा।

यातायात नियमों का पालन: सीपीयू यात्रा व्यवस्था का विशेष ध्यान रखने के साथ रात्रि 10 बजे तक हेलमेट न पहनने, ट्रिपलिंग, रेट्रो साइलेंसर और काली फिल्म लगे वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। प्रतिबंधित क्षेत्रों में ई-रिक्शा के प्रवेश पर भी कार्यवाही की जाएगी।

महिला सहायता: रात्रि में 112 पर महिला द्वारा मदद की कॉल पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

शिकायतों का निस्तारण: शिकायत पेटिकाओं में आने वाली शिकायतों का प्राथमिकता के आधार पर निस्तारण किया जाएगा।

पीजी/होस्टलों की चेकिंग: बिना रजिस्ट्रेशन चल रहे पीजी और होस्टलों की नियमित चेकिंग की जाएगी। महिला कर्मियों द्वारा नियमित गश्त की जाएगी।

गोष्ठी के दौरान श्री प्रकाश चंद्र एसपी सिटी हल्द्वानी,  हरबंस सिंह एसपी क्राइम,  नितिन लोहनी सीओ सिटी हल्द्वानी, संगीता सीओ लालकुआं, सीओ अग्निशमन  गौरव किरार, और भगवत सिंह राणा प्रतिसार निरीक्षक पुलिस लाइन नैनीताल भी उपस्थित थे।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News