Connect with us

उत्तराखंड

*अनियंत्रित ट्रक खाई में गिरने से दो लोग लापता, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी*

Ad

उत्तराखंड के श्रीनगर गढ़वाल में सोमवार रात एक बड़ा हादसा हुआ। ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे पर चमधार के पास एक ट्रक करीब 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे की जानकारी पुलिस को सुबह मिली, जब कुछ स्थानीय लोगों ने नदी में डूबे हुए ट्रक को देखा। इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया, लेकिन ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर का अभी तक कोई पता नहीं चल पाया है। दोनों की तलाश के लिए गोताखोरों की टीम जुटी हुई है।

जानकारी के अनुसार, ट्रक श्रीनगर से डूंगरीपंथ जा रहा था, लेकिन देर रात अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। हादसे के बारे में किसी को कोई जानकारी नहीं थी, लेकिन सुबह जब स्थानीय लोगों ने खाई में नदी के अंदर पड़े ट्रक को देखा, तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया और ट्रक सवार लोगों के बारे में जानकारी जुटाई। पुलिस के मुताबिक, ट्रक में कुंदन सिंह और मनोज सवार थे, जिनका हादसे के बाद से कोई पता नहीं चला है। ट्रक पूरी तरह से अलकनंदा नदी में डूब चुका है और उसने नेशनल हाईवे पर लगे पैराफिट को तोड़ते हुए 200 मीटर गहरी खाई में गिरकर नदी में समा गया।

एसडीआरएफ के यूनिट इंचार्ज अजय ने बताया कि उन्हें सुबह करीब 8 बजे हादसे की जानकारी मिली थी। लापता लोगों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन जारी है, और जब तक दोनों नहीं मिलते, ऑपरेशन जारी रहेगा। श्रीनगर कोतवाली के कोतवाल मणिभूषण श्रीवास्तव के अनुसार, हादसा देर रात हुआ था, लेकिन जानकारी सुबह मिली। ट्रक में सवार दोनों लोग लापता हैं, और नदी की गहराई के कारण उनकी तलाश में मुश्किलें आ रही हैं।

Ad
Continue Reading
You may also like...

More in उत्तराखंड

Trending News