Connect with us

उत्तराखंड

*बुलेट और पल्सर की जोरदार टक्कर, एक की मौत, तीन गंभीर घायल*

उत्तराखंड में शुक्रवार को एक बार फिर हादसा हुआ है। उधम सिंह नगर जिले के खटीमा तहसील क्षेत्र में बुलेट और पल्सर बाइक की आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई। इस दुर्घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिनमें से एक व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गई।

यह हादसा शुक्रवार सुबह करीब 10 बजे हुआ। जानकारी के अनुसार, बुलेट सवार असलम और राधेश्याम यादव, जो कि चारुबेटा के निवासी थे, ईंट लेने के लिए झनकट की तरफ जा रहे थे। इसी दौरान राजस्थान ट्रेडिंग कंपनी के पास, सितारगंज रोड पर तेज गति से आ रही पल्सर बाइक पर सवार दानिश (20) और सलमान (25) की बुलेट से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों बाइकों के परखच्चे उड़ गए।

घटना की सूचना मिलते ही बाजार चौकी प्रभारी पंकज सिंह महर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायलों को तत्काल उप जिला चिकित्सालय खटीमा भेजा। डॉक्टरों ने असलम को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य घायलों का इलाज चल रहा है। गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया।

इस हादसे के बाद मृतक असलम के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। खटीमा कोतवाली के बाजार पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई पंकज महर ने बताया कि खटीमा सितारगंज रोड पर दो बाइकों की भिड़ंत हुई थी, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन लोग घायल हुए हैं।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

More in उत्तराखंड

Trending News